ऑटो : लेक्सस इंडिया ने बुधवार को 2022 Lexus NX 350h हाईब्रिड एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बार Lexus NX 350h को एक्सटीरियर तौर पर अपडेटिड डिजाइन और एक हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उतारा गया है। इस फीचर में ये एक हाइब्रिड यूनिट सेल्फ-चार्जिंग है । 2022 Lexus NX 350h एसयूवी में 2.5-लीटर 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है और ये सब एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ा हुआ है। यह कार लगभग 55 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक-ओनली रेंज देती है। यह इंजन 192 hp का पावर जेनरेट कर सकता है। ऑल-व्हील-ड्राइव में पेट्रोल और हाइब्रिड यूनिट का कंबाइंड आउटपुट 244 hp है। यह इंजन 6-स्टेप ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि वह 2050 तक कार्बन न्यूट्रल होना चाहती है और उसके ग्लोबल पोर्टफोलियो में वर्ष 2025 तक सिर्फ ईवी होंगे।
बात इसके लुक और इंटीरियर और फीचर्स की करें तो इसके लुक में भी कई बदलाव किए गए हैं। इनमें सिंगल-पीस एलईडी हेडलैम्प्स में इंटीग्रेटेड डीआरएल का एक नया सेट, नए एलईडी टेललाइट्स जो एक लाइट बार से जुड़े होते हैं, और स्पिंडल ग्रिल के लिए एक यू-टाइप पैटर्न जो आकार में बड़ा हो गया है। 2022 Lexus NX 350h एसयूवी के इंटीरियर को भी अपग्रेड किया गया है। अब इसमें 14.0-इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर सीट, पैनोरमिक सनरूफ और कस्टमाइजेबल एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलती है।
भारतीय बाजार में 2022 Lexus NX 350h एसयूवी को 64.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता