लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव मंगलवार सात मार्च को समाप्त हो गया. अब 10 मार्च को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम आने से पहले ईवीएम को लेकर प्रदेश में सियासी आंधी तेज हो गई है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ईवीएम को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा लगए गए आरोपों पर तीखा पलटवार किया है. श्री मौर्य ने कहा कि अखिलेश का बयान माहौल को खराब करने की कोशिश है. एग्जिट पोल से भी अच्छे नतीजे बीजेपी गठबंधन के पक्ष में 10 मार्च को आएंगे.
श्री अखिलेश यादव जी हार सुनिश्चित देख माहौल ख़राब करने की कोशिश बंद करें,चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए अराजकता फैलाने वालों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करें,
शांतिपूर्वक मतदान होने के बाद शांतिपूर्ण मतगणना की पक्षधर है भाजपा!#जय_भाजपा_तय_भाजपा_2022— Keshav Prasad Maurya (मोदी का परिवार) (@kpmaurya1) March 9, 2022