लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में बीएसपी का प्रदर्शन बहुत ही ख़राब रहा। यूपी की सत्ता में कई बार काबिज हो चुकी बसपा महज 1 सीट पर सिमट गई है। जिसे लेकर बसपा सुप्रीमों मायावती ने मीडिया को अपनी हार का जिम्मेदार ठहराया है। जिसके बाद उन्होंने घोषणा की है कि उनकी पार्टी का कोई भी प्रवक्ता टीवी डिबेट में शामिल नहीं होगा।

बसपा सुप्रीमों मायावती ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी विधानसभा आमचुनाव के दौरान मीडिया द्वारा अपने आक़ाओं के दिशा-निर्देशन में जो जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बीएसपी मूवमेन्ट को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है वह किसी से भी छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नई जिम्मेदारी दी जाएगी। इसलिए पार्टी के सभी प्रवक्ता श्री सुधीन्द्र भदौरिया, श्री धर्मवीर चौधरी, डा. एम एच खान, श्री फैजान खान व श्रीमती सीमा कुशवाहा अब टीवी डिबेट आदि कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे।

https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *