उत्तराखंड : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। उत्तराखंड में कांग्रेस की हार को लेकर सभी को झटका लगा है। जिसके चलते कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है की इस पर मंथन करने की जरूरत है । उन्होंने कहा की अब आगे क्या करेंगे, यह कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन जो भी करेंगे, नई पारी ग्रास रुट से ही शुरू करेंगे| फिलहाल वह जनादेश को स्वीकार करते हुए हार की जिम्मेदारी लेते हैं|
इसी के साथ ही उत्तराखंड में कांग्रेस की हार के कारण उत्तराखंड के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार को इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ने के संकेत दिए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस को इस विधानसभा में मिली हार की जिम्मेदारी वो खुद ले रहे है। प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए वो कांग्रेस को जिताने में असफल रहे है।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता