लखनऊ। न्यूयॉर्क में पुलिस का एक ऐसा कारनामा देखने को मिला। जिसे जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे। बता दें घिनौने अपराध के आरोप में पुलिस ने आरोपी की जगह न्यूयॉर्क की 31 वर्षीय मॉडल ईवा का पोस्टर लगा दिया। जब महिला को इस बात की जानकारी हुई, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद मॉडल को लोगों के ट्रोल का सामना करना पड़ा। जिससे आक्रोशित मॉडल ने पुलिस डिपार्टमेंट पर 200 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा ठोंक दिया है। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने पहले ही फोटो को सोशल मीडिया से हटा लिया है मगर फोटो वायरल हो चुकी थी। हर तरफ ईवा की थू-थू हो रही थी।
दरअसल, 6 अगस्त को एक प्रॉस्टिट्यूट, अपने क्लाइंट के लाखों रुपये चुराकर फरार हो गई थी। तब विक्टिम ने पुलिस को सोशल मीडिया पर सर्च कर ईवा की फोटो दिखा दी और पुलिस ने वही फोटो इस्तेमाल कर ली जिसे सोशल मीडिया पर हजारों बार शेयर किया जा चुका था। ईवा ने भी अपने अकाउंट्स पर लोगों को ये साफ करने की कोशिश की पर लोग उसे ट्रोल कर रहे थे। इससे नाराज होकर ईवा ने पुलिस पर ही 200 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा ठोंक दिया है।