लखनऊ। बदायूं जिले से आते समय नगर विकास मंत्री महेश गुप्ता लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में स्थित गोपेश्वर गौशाला में गौवंशों के दर्शन करने पहुंचे। विकास मंत्री ने गौशाला की गौवंशों का पूजन कर गुड़ खिलाया। इसके साथ ही गौशाला में विराजमान संकट मोचन हनुमानजी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया। इस अवसर पर विकास मंत्री ने गौशाला प्रबंधक उमाकांत गुप्ता से पल रही गायों की जानकारी ली और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रेम नारायण को प्रदेश में प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत नगर पंचायत के लिए बधाई दी।

यह भी पढ़ें: UP: लखनऊ में टला बड़ा हादसा, अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे

बता दें इस पूरे शुभ कार्यक्रम में ओमदीप यादव, वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रदीप मिश्र ‘अन्ना’ सभासद सौरभ यादव, प्रधान संजय साहू, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनिल सिंह चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता, विनायक ग्रामोद्योग अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अध्यक्ष भूमि विकास बैंक अरविंद शर्मा, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र अवस्थी, गौशाला प्रबंधक उमाकांत गुप्ता, माल से उमाशंकर त्रिपाठी समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे। गौशाला में विराजमान हमुमानजी व गोपेश्वर महादेव का पंडित लवकुश बाजपेई ने विधि विधान के साथ पूजन का शुभकार्य सम्पन्न किया। पूजन के बाद गौशाला में पल रही सभी गौवंशो को गुड़ खिलाया।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *