लखनऊ: अमृतसर से जयनगर जा रही शहीद एक्सप्रेस के दो डिब्बे लखनऊ में पटरी से उतर गए , लेकिन इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. एक बड़ा ट्रेन हादसा आज टल गया, जब अमृतसर से जयनगर जा रही ट्रेन संख्या 4674 शहीद एक्सप्रेस के दो डिब्बे लखनऊ में पटरी से उतर गए.

यह भी पढ़ें: UP MLC Election 2021: BJP के उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन, देखें लिस्ट

आपको बता दें यूपी के प्रवक्ता दीपक कुमार ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे सुबह 7.50 बजे लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से धीमी गति में रवाना हुई थी, जिसके बाद उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए. उन्होंने बताया कि एक कोच के सभी पहिए पटरी से उतर गए, जबकि दूसरे कोच का सिर्फ एक पहिया ही पटरी से उतरा.

यह भी पढ़ें: उन्नाव: पिज्जा शॉप में चल रहा था हुक्का बार, पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

हादसे की जानकारी मिलने के बाद उत्तर रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे हैं. लखनऊ मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए दो डिब्बों में कुल 155 यात्री सवार थे, जिनके लिए जरूरी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच के लिए एक समीति बनाई जा रही है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *