मनोरंजन : विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ आज हर किसी के जुबान पर है । हर कोई इस फिल्म की तारीफों के पुल बांध रहा है। बता दें कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इसी बीच हमेशा से इस फिल्म के सपोट में रही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने अपने रियलिटी शो ‘लॉकअप’ के प्रतियोगियों से इस फिल्म के बारे में बात की । अभिनेत्री कहती हैं, ‘द कश्मीर फाइल्स’ भारत के इतिहास की सबसे कामयाब फिल्म है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोण दिए हैं । उन्होंने आगे कहा की, खास बात यह है कि फिल्म लगभग 10-15 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है और इसने कमाई के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है। अब कंगना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देना भी शुरू कर दिया है। जिसमे कुछ लोग कंगना की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया है। इक यूजर ने लिखा , पीएम जी ने कोई पद दे दिया क्या राजनीति का ।
The Kashmir Files
No other Bollywood celeb supported #KashmirFiles like the way she supported. #TheKashmirFiles #Lockupp #KanganaRanaut #KashmiriPanditpic.twitter.com/nr7dhZT2Qr— Colors Tv Fb (@ColorsTvFp) March 19, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता