लखनऊ। कश्मीरी पंडितों पर पीड़ा और घर वापसी को लेकर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो रही है। एक हफ्ते में यह फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री है, लेकिन इस समय यह फिल्म राजनीतिक मुद्दा बन चुकी है। फिल्म को लेकर भाजपा को छोड़ कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेताओं की बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है।

इस बीच शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने फिल्म पर तीखी प्रतीक्रिया दी है। संजय राउत ने कहा तंज कसते हुए कहा “कश्मीर पर एक फिल्म बनी है, लेकिन सच छुपाया गया है और बहुत सारी झुठी कथाएं दी गई हैं। भाजपा इस फिल्म का प्रचार कर रही है तो भाजपा के समर्थक इस फिल्म को देखेंगे ही, अभी फिल्म को राष्ट्रीय पुरुस्कार दिया जाएगा, फिल्म के निर्देशक को पद्मश्री दिया जाएगा।”

वहीं आगे उन्होंने भाजपा को घेरे में लेते हुए कहा, कि उन्हें Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली है। कश्मीरी पंडितों को वहां बहुत तकलीफ झेलनी पड़ी है, कश्मीरी पंडितों की घर वापसी का वादा तो PM ने किया था तो अब तक क्यों नहीं हुआ?

गौरतलब है कि सोशल मीडिया में कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें फिल्म को देखते हुए लोग हॉल में उत्तेजित होकर भड़काऊ नारे लगा रहे हैं। जिससे फिल्म के जरिए एक धर्म विषेश के खिलाफ नफरत फैलाने के आरोप लग रहे हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *