लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आजम खान को बड़ा झटका लगा है. मिली जानकारी के मुताबिक जौहर ट्रस्ट की 1400 बीघा जमीन सरकार के नाम दर्ज हो गई है. 16 जनवरी को एडीएम प्रशासन जेपी गुप्ता की कोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जौहर ट्रस्ट ने यह जमीन कुछ शर्तों के साथ खरीदी थी, जिस पर आज जौहर यूनिवर्सिटी बनी है. आरोप है कि जमीन खरीदने के बाद शर्तों का पालन नहीं किया गया. शर्तों के उल्लंघन की शिकायत बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने की थी.
यह भी पढ़ें: उन्नाव: शादी में आड़े आया खानदान, तो प्रेमी युगल ने एक साथ मौत को लगाया गले
आपको बता दें आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी में साढे़ 12 एकड़ से अधिक भूमि पर अब यूपी सरकार का कब्जा है. ये कार्रवाई 16 जनवरी को एडीएम प्रशासन जेपी गुप्ता की कोर्ट के आदेश के बाद हुई है. दरअसल एडीएम कोर्ट ने शनिवार को आजम खान के जौहर विश्वविद्यालय की 70.05 हेक्टेयर जमीन उत्तर प्रदेश सरकार के नाम करने का आदेश दिया है. यह जमीन फिलहाल जौहर ट्रस्ट के नाम पर रजिस्टर थी. एडीएम कोर्ट ने कहा कि जौहर यूनिवर्सिटी ने नियमों के खिलाफ जाकर 70 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी.
दरअसल विश्वविद्यालय को सिर्फ 12.5 एकड़ जमीन खरीदने की इजाजत थी, उसके बावजूद भी जौहर विश्वविद्यालय के नाम 70 हेक्टेयर से ज्यादा की जमीन खरीदी गई. एडीएम कोर्ट ने जौहर ट्रस्ट को नियमों का पालन न करने का दोषी मानते हुए यह फैसला सुनाया था.