लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात अवैध खनन पकड़ा गया। यहाँ अवैध खनन के दौरान मिट्टी की पटाई का काम चल रहा था। ग्रामीणों से मिली सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी ने अवैध खनन पर रोक लगाई। अधिकारी द्वारा की गई पूछताछ में ड्राइवर कोई परमिशन लेटर नहीं दिखा सका। मौके से जिलाअधिकारी ने मिट्टी से भरे चार डंबर बरामद किए और मोहनलालगंज पुलिस के सुबुर्द कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, मोहनलालगंज कस्बे के अंदर मालती नारायण स्कूल के पीछे अवैध खनन के द्वारा मिट्टी की पटाई का कई दिनों से लगातार हो रहा था। अवैध खनन की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज नायब तहसीलदार में मौके पर जाकर स्थानीय परीक्षण किया। मौके पर मिट्टी से भरे चार डंबर पकड़े गए। पकड़े गए डंबर का नंबर UP32FM4984, UP32NN6176, UP30T3698, तथा UP33AT643 है। सभी ड्राइवरो द्वारा मिट्टी का खनन परिवहन के संबंध में कोई प्रपत्र प्रस्तुत नही किया गया। सभी वाहन व ड्राइवरो को तहसीलदार मनीष त्रिपाठी ने मोहनलालगंज कोतवाली के सुबुर्द किया गया।
यह भी पढ़ें: मलिहाबाद: मुख्यमंत्री समूहिक विवाह योजना में 10 जोड़ों ने की शादी
बता दें ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में हो रहा अवैध खनन के काम को लेकर ग्रामीणों ने लगातार मोहनलालगंज पुलिस से शिकायत कर रहे थे। लेकिन इस मुद्दे पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। तब ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी के सीयूजी नंबर पर कॉल कर रात में हो रहे अवैध खनन की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तहसीलदार मनीष त्रिपाठी पहुंचे ने चार डंपर मट्टी से लदे मौके पर पकड़ लिए और मोहनलालगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया।https://gknewslive.com