Ukraine Russia War: यूक्रेन और रूस के बीच लगातार चल रही जंग का आज 34वां दिन है। इस बीच तुर्की के इस्तांबुल में दोनों देशों के बीच बैठक होने वाली है। लेकिन इस बैठक से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की ओर से शांति समझौते की पेशकश की गई है। जेलेंस्की सीधे पुतिन से बात करने की इच्छा जता चुके हैं। तो वहीं दूसरी ओर जापान सरकार की ओर से जापानी कंपनियों को निर्देश जारी कर पुतिन की मांग को न मानने को कहा गया है। जापान सरकार ने कहा है की, जापानी कंपनियां पुतिन की मांग बिल्कुल न मानें। बता दें पुतिन ने गैस निर्यात के लिए रूबल में भुगतान करने के आदेश जारी किए हैं।
बता दें रूसी पूरी ताकत के साथ यूक्रेन के दक्षिणी शहर मारियूपोल में हमला कर रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक रूस के इस हमले में अब तक पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मारियूपोल के मेयर के प्रवक्ता की ओर से ये दावा किया गया है की रूस के हमले में पांच हजार से ज्यादा लोगों को मौत और शहर की 90 प्रतिशत इमारतें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता