उत्तर प्रदेश : पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों के चलते हर कोई परेशान है। पेट्रोल- डीजल के लगातार बढ़ते दामों की सीधी मार मध्यम वर्ग के लोगों की जेबों पर भारी पड़ रहा है। इसी के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने विजय चौक पर पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान मीडिया को दिए अपने एक बयान में राहुल ने कहा की, पिछले 10 दिन में 9 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाए गए हैं और इसका परिणाम मध्यम वर्ग और गरीब लोगों पर पड़ता है। हमारी मांग है कि सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दाम को बढ़ाना बंद करें। पूरे देश में हमारा प्रदर्शन चलेगा और काफी दिनों तक चलेगा ।
भाजपा सरकार ने पिछले 10 दिन में 9 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाए गए हैं। इसकी चोट सीधे तौर पर गरीब, मिडिल क्लास पर पड़ती है।
हमारी माँग है कि भाजपा सरकार बढ़ रहे दामों और महंगाई को नियंत्रित करे: श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/4xwKVzO1nY
— Congress (@INCIndia) March 31, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता