राजस्थान : राजस्थान के दिग्गज गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक वह काफी दिनों से बीमार थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जिसके बाद बुधवार रात को उन्होंने अस्पताल में अपनी आखरी सांसें ली। बता दें गुज्जर नेता करोडी सिंह के नेतृत्व में 2007 के दौरान राजस्थान में गुर्जरों ने एक बड़ा आंदोलन भी किया था।
राजस्थान के करौली जिले के मुंडिया गांव में जन्मे करोडी सिंह गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखते थे । बैंसला ने अपने करियर की शुरुआत बतौर शिक्षक के रूप में किया था। बाद में पिता को देखकर वह भी सेना में भर्ती हो गए और राजपूताना राइफल्स के सिपाही बन गए। उन्होंने 1962 के दौरान भारत-चीन और 1965 के वक्त भारत-पाकिस्तान युद्ध में बहादुरी दिखाई। बैंसला को उनके वरिष्ठ ‘जिब्राल्टर का चट्टान’ और उनके जूनियर साथी ‘इंडियन रैंबो’ कहकर बुलाते थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, बैंसला काफी समय से बीमार चल रहे थे । बता दें कि वह दो बार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके थे। बुधवार रात उन्होंने मणिपाल अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता