उन्नाव: पुरवा कस्बे के कस्तोलवा मोहल्ले में आयोजित बाबा जयगुरुदेव के मुक्ति दिवस कार्यक्रम समापन के अवसर पर सत्संग समारोह को सम्बोधित करते हुए बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था उज्जैन के प्रांतीय जुम्मेदार आनन्द प्रकाश अवस्थी ने सतसंग सुनाते हुए कहा कि चार खान चौरासी लाख योनियों में भटकने के बाद जीव को मानव शरीर योनी मिलती है और इस मानव तन को पाने के लिये देवी देवता भी तरसते है पवित्र ग्रन्थ रामायण में भी कहा गया है –

बड़े भाग्य मानुष तन पावा।
सुर दुर्लभ सद ग्रंथन गावा।।
गुरु महिमा का व्याख्यान करते हुए अवस्थी जी ने कहा कि-
गुरु बिन भव निधि तरई न कोई।
जो बिरंचि शंकर सम होई।।

आगे उन्होंने कहा कि भेस बना लेना दाढ़ी बढ़ा लेना इससे कोई गुरु नही बन जाता गुरु एक पॉवर, शक्ति होती है जिसका त्रिनेत्र शंकर की तरह खुला है उसी समरथ संत गुरु की खोज करके उनकी भक्ति करके ही मुक्ति मोक्ष को पाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि होली के कार्यक्रम में उज्जैन में वक्त के संत सतगुरु बाबा उमाकांत जी महाराज ने कहा था कि आगे का समय बहुत खराब है आगे ला इलाज बीमारियाँ आ रही है जिनका इलाज डॉक्टरों के पास नहीं है ऐसे कष्टदायक समय से बचने के लिए आप सभी लोग शाकाहारी हो जाइये और शराब जैसे बुद्धि नाशक नशे का परित्याग कर दीजिये शराब ऐसा नशा है जिसके पीने के बाद मानव की बुद्धि पशुवत हो जाती है लोग शराब के नशे में ही अपराध करते हैं। जिस दिन देश में पूर्ण रूप से शराब बन्द हो जायेगी उस दिन से ही देश में 50 प्रतिशत अपराध खत्म हो जाएंगे।

सतसंग समारोह में बाबा जयगुरुदेव संगत के जोन प्रभारी संतोष राय , डॉक्टर अशोक दुबे, पुरवा विधायक अनिल सिंह के चाचा मोहन सिंह ,भाई संतोष सिंह , प्रधान संघ अध्यक्ष अमित त्रिवेदी,पुरवा नगर अध्यक्षा रेनू गुप्ता, योगेंद्र दुवेदी,जय शंकर पाण्डेय,संजय शुक्ला,संकठा प्रसाद शुक्ल ,सत्य प्रकाश शुक्ल ,जगदीश पटेल, दिनेश गुप्ता ,अजय शर्मा,राम बहादुर, देवेंद्र शर्मा,राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल, ओम प्रकाश शुक्ल,नीलम रानी गुप्ता, शीला शर्मा सहित कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाये उपस्थित हुई।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *