दिल्ली : कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर हुए तोड़फोड़ मामले में आज उच्च न्यायालय ने सुनवाई की। मामले की सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस से हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ मामले में जवाब मांगा है। बता दें हाईकोर्ट आप विधायक सौरभ भारद्वाज द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी । इसी में यह आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़े : चाचा शिवपाल के BJP में शामिल होने पर केशव मौर्य का बयान बोले-”अभी तो वैकेंसी नहीं है”

दरअसल, इसमें मांग की गई है कि सीएम के आवास पर हुए हमले की जांच के लिए एसआईटी गठित हो। जिसके बआद मआमले में सुनवाई करते हुए अदालत ने दिल्ली पुलिस से दो हफ्ते के अंदर स्थिति रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी संरक्षित रखने को कहा है। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

लेखिका – कीर्ति गुप्ता

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *