लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 5 साल तक युवाओं ने बेरोजगारी को जमकर मुद्दा बनाया था। हालांकि योगी सरकार का दावा था कि उनकी सरकार ने 4 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरियां दी थी। बता दें यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने 31 मार्च 2022 को पुलिस उप निरक्षक ( गोपनीय) के 66, यूपी पुलिस सहायक उप निरक्षक (लिपिक) के 143 व पुलिस सहायक उप निरक्षक के 34 पदों की सीधी भर्ती कराए जाने के लिए कार्यदायी संस्थाओं से निविदाएं मांगी गई हैं। UPPBPB यूपी पुलिस के 243 पदों पर भर्ती जल्द करेगा। कार्यदायी संस्थाएं 25 अप्रैल 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी निविदा बोर्ड के सामने प्रस्तुत कर सकती हैं। इन सभी पदों के लिए सीधी भर्ती होनी है, जो लिखित परीक्षा ऑनलाइन माध्यम (CBT) से सम्पन्न कराई जाएगी। कयास लगाये जा रहे है कि जून के पहले हफ्ते में इन पद की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

ये होंगे शारिरिक मानक
ऊंचाई – 163 सेमी (सामान्य व ओबीसी-एससी के लिए)
ऊंचाई- 156 सेमी (एसटी अभ्यर्थियों के लिए)
सीना – 77 सेमी, 5 सेमी फुलाव के साथ 82 सेमी (आरक्षितों को दो सेमी की छूट रहेगी)
वजन – 40 किलो न्यूनतम (महिला अभ्यर्थियों के लिए) https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *