बेंगलुरु : कर्नाटक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यकारी बैठक को संबोधित किया । बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा पर जम कर निशाना साधा । राहुल गांधी ने संबोधन में कहा की, भाजपा का जो लक्ष्य है वह गरीबों का पैसा छीनकर 3-4 सबसे बड़े उद्योगपतियों के हवाले करने का है। वह मूल रूप से फाइनेंशियल ट्रांसफर मैकेनिज्म है। गरीबों से पैसा लो और 2-4 उद्योगपतियों को दे दो, यह उनका सिस्टम है।
यह भी पढ़ें : Pm मोदी ने छात्रों के साथ की Pariksha Pe Charcha, बताया पढाई का महत्व
आगे राहुल गांधी ने कहा की, देश के सामने महंगाई और बेरोज़गारी का सबसे बड़ा मुद्दा है। नोट बंदी, गलत GST और कृषि क़ानून के कारण देश को नुकसान हुआ। आज देश की हालत यह है कि भाजपा चाहकर भी देश में रोज़गार नहीं दे सकती क्योंकि छोटे और लघु उद्योगों को भाजपा ने खत्म कर दिया है।
LIVE: Addressing Karnataka Pradesh Congress Committee Extended Executive Meeting in Bengaluru, Karnataka https://t.co/X5LjQnbZ4k
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 1, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता