लखनऊ। राजधानी के नया पुरवा गांव में डीसीपी साउथ जोन के अंतर्गत मंगलवार को अवैध शराब बनाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गुप्तचरों से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ़्तारी के दौरान शराब तस्करों के पास से 70 लीटर कच्ची शराब व नकली शराब बनाने के उपकरण और 2 कुंतल लहन बरामद किया है। पुलिस टीम ने मौके पर ही लहन को नष्ट कर दिया है। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: कार्यकर्ता व पत्रकार सम्मान समारोह में सपा पार्टी ने 2022 में सरकार बनाने का किया दावा
जानकारी के मुताबिक, नया पुरवा गांव में मंगलवार को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस व साउथ जोन की क्राइम टीम को मुखबिर द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली। डीसीपी साउथ रवी कुमार ने बताया कि इस सूचना पर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश देकर शराब बना रहे मौके से तीन लोगों को सूरज (65), कन्हई(26), धर्मेंद्र (27) गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने खुद को पुरवा निवासी बताया है। गिरफ़्तारी के दौरान पुलिस ने 70 लीटर कच्ची शराब, 6 भट्टी व 2 कुंतल लहन बरामद किया है। लहन को पुलिस टीम ने तुरंत ही नष्ट कर दिया।https://gknewslive.com