लखनऊ: मंगलवार को पूर्व विधायक उदयराज यादव ने  कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर  पत्रकारों व विधानसभा पुरवा में नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित किया। पूर्व विधायक ने जरिए कार्यकर्ता सम्मेलन 22 में बाइसकिल की जीत का एलान कर दिया।उन्होंने केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार पर तल्ख टिप्पणी की खास यह कि पूरे भाषण में यादव ने मौजूदा विधायक को निशाने पर रखा।

यह भी पढ़ें: महिला का आरोप, देवर से अवैध सम्बन्ध बनाने का बनाया दबाव विरोध करने पर दिया तीन तलाक

अपने कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यो की फेहरिस्त लेकर आये पूर्व उदयराज यादव ने मौजूदा विधायक को चुनौती देते हुए कहा कि वह घोषणा तीन सैकड़ा सड़कों के निर्माण की करतें है मगर अब तक 30भी नही बनी हैरत तो यह कि सड़को की गड्ढा भराई भी नही हुयी।सड़के कैसी है बताने की जरूरत नहीं हैरानी की बात यह कि जो सड़क उन्होंने स्वीकृत कराई थी माननीय उसे अपनी बताकर गाल बजा रहें हैं।उन्होंने कहा कि हर 1 किमी पर प्राइमरी डेढ़ किमी पर जूनियर विद्यालय बनवाये कन्याओं की उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय खुलवाया विकास हर तरफ दिखता था आज क्या हो रहा है बताने की जरूरत नहीं है।पूर्व विधायक ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले मैन अपने कार्यकाल में 100 बेड का अस्पताल बनवाया था जो चार साल बाद नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: दिवंगत सुजीत पांडे के पुत्र अजय पांडे उद्योग व्यापार मंडल के बने अध्यक्ष

आपको बता दें कि कांग्रेश छोड़ सपा में शामिल हुईं पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने भी 22 में सपा की सरकार बनने का दावा किया।सम्मेलन को ब्लाक प्रमुख राजकुमार रावत, शिवबहादुर पटेल,आशीष पटेल गोलू आदि ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर नीरज यादव,रमेश गुप्त,सर्वेश सोनकर,हरिकेश यादव,मो0आसिफ,मोहसिन रजा,पुत्ती सिंह,दिलीप,मदुसूदन यादव, आदिल खां कृष्णा,आलोक कुशवाहा, पंकज यादव,रत्नम चौरसिया, सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे संचालन जिला उपाध्यक्ष सुनील रावत ने किया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *