लखनऊ: भारतीय संस्कृति के संगीत को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ म्यूजिक अकैडमी में एक म्यूजिक सूट का आयोजन किया गया. इस आयोजन को मुकेश मिश्रा और लखनऊ म्यूजिकल सूट के डायरेक्टर उत्तम पोरवाल के द्वारा संपन्न कराया गया. जिसमें लखनऊ के साथ-साथ कानपुर उन्नाव सीतापुर की तकरीबन 20 मॉडल ने हिस्सा लिया। इस सूट का आयोजन करा रहे हैं मुकेश मिश्रा ने बताया कि भारतीय संगीत को और वाद्य यंत्रों को विश्व स्तर पर एक अलग पहचान मिली है और इसको आगे भी ऐसी पहचान मिलती रहे इसलिए इस सूट का आयोजन कराया गया।
लखनऊ म्यूजिक एकेडमी के डायरेक्टर उत्तम पोरवाल का कहना है कि संगीत जीवन में एक औषधि की तरह कार्य करता है आपके हर एक मोड़ के लिए हर तरह का संगीत उपलब्ध है हमारे देश में एक से एक संगीतकार हुए हैं जो अपने संगीत से बारिश से लेकर आज तक लगा देते थे. इसलिए इस शोध को बढ़ावा देने के लिए इस रूट का आयोजन किया गया. इस सूट में जैन मॉडल संस्था लिया उनमें गायत्री मौर्य तान्या से क्रिया त्रिपाठी शिवांगी सिंह मनीषा गुप्ता रूपाली राज आकांक्षा कीर्ति से के साथ-साथ नई मॉडल ने हिस्सा लिया। इस सूट को फेमस फोटोग्राफर रवि शंकर शर्मा ने शूट किया है जिसमें मेकअप आर्टिस्ट रुहैल अकैडमी और शनाया त्रिपाठी ने अपना अहम रोल अदा किया।