लखनऊ। हरियाणा में एक छात्र ने नकल के लिए एक अनोखी तरकीब निकाल ली। जहां फतेहाबाद जिले में एक छात्र ने क्लिपबोर्ड में ही मोबाइल फिट कर लिया, लेकिन विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर प्रशासन सख्ती बरत रहा है जिसके चलते शातिर दिमाग लगाने के बावजूद भी छात्र पकड़ा गया। बता दें इससे पहले भी परीक्षा के दौरान नकलचियों को पकड़ा है, फिर भी लोग नकल करने के नए नए तरीके निकाल रहे है।
यह भी पढ़ें: 5 वर्षीय मासूम की 2 टीचर ने मिलकर की बेरहमी से पिटाई, कोर्ट ने सुनाई सजा
दरअसल, सोमवार को हरियाणा शिक्षा बोर्ड दसवीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। फतेहाबाद के गांव भूथन के परीक्षा केंद्र पर जब टीम चेकिंग के लिए पहुंची तो एक छात्र के पास मोबाइल मिला। छात्र ने पेपर बोर्ड के अंदर ही मोबाइल फिट कर रखा था। छात्र ने स्पेशल पेपर बोर्ड तैयार कर रखा था। पेपर बोर्ड के ऊपर से ही मोबाइल को विद्यार्थी चला रहा था। जब मोबाइल की जांच की तो गैलरी में अग्रेजी विषय के उत्तर मिले। इसके अलावा टीम ने नकल के चार अन्य केस पकड़े है। जिसमें कुछ लड़कियां भी नकल के लिए पर्ची लेकर आई थी। पकड़े गए छह विद्यार्थियों पर यूएमसी बना दी गई है। http://GKNEWSLIVE.COM