लखनऊ। हरियाणा के पानीपत जिले में मस्जिदों में लाउड स्पीकर बजाने के खिलाफ एक मुस्लिम वकील ने आवाज उठाई है जिसके चलते वकील ने DC और SP को शिकायत भी की। वकील मोहम्मद आजम के मुताबिक, हर सुबह-शाम लाउड स्पीकर के जरिये होने वाली तेज अजान बच्चों की पढ़ाई पर बाधित करती है। मामले को लेकर मोहम्मद आजम ने कोर्ट के आदेशों के साथ एसपी और डीसी को शिकायत दी है।
यह भी पढ़ें: चिलचिलाती गर्मी में शरीर को ठंडक देगा बेल का शरबत, जानिए इसे कैसे बनाया जाता है
मोहम्मद आजम ने पानीपत जिला प्रशासन से अपील की कि पानीपत के शहरी व ग्रामीण अंचल में मस्जिदों व मंदिरों में लाउड स्पीकरों का हरियाणा पंजाब हाईकोर्ट के आदेशानुसार प्रयोग हो, उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में कक्षा 10वीं व 12वीं समेत अन्य कक्षाओं के पेपर चल रहे हैं। इसके चलते परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों को अत्यधिक परेशानी होती है। एडवोकेट आजम ने जनहित में लाउडस्पीकर का तय समय के अनुसार ही प्रयोग कराने की मांग को लेकर डीसी सुशील व एसपी शशांक सावन को ज्ञापन सौंपा है। https://gknewslive.com