लखनऊ: कहते हैं अगर देश का भविष्य गढ़ना है तो शिक्षा के नन्हे पौधे को उत्साहित कर उन्हें बेहतर मार्ग के लिए प्रेरित करना बहुत जरूरी होता है। बच्चे ही देश और समाज का भविष्य होते हैं। उनकी प्रतिभाओं को निखारने और उनकी हौसला अफजाई करने के लिए ‘लखनऊ-रायबरेली टोल-वे लिमिटेड की सराहनीय पहल का आयोजन बुधवार को नवजीवन इंटर कालेज में किया गया।
यह भी पढ़ें: फरीदाबाद में हुआ दर्दनाक हादसा, मौत की नींद सोया पूरा परिवार
आपको बता दें सामाजिक सरोकारों की शृंखला में बुधवार दोपहर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मेधावी छात्र सम्मान समारोह के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम मोहनलालगंज के नवजीवन इंटर कालेज में किया गया। लखनऊ-रायबरेली टोल-वे लिमिटेड (क्यूब हाइवेज) ने 20 मेधावी छात्र-छात्राओ को छात्रवृत्ति बाँट कर उनको प्रोत्साहित किया। इस समारोह में क्षेत्र के दर्जन भर कालेजो के 20 मेधावी छात्र-छात्राओ को दस-दस हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि व प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।