लखनऊ: बीती रात मंगलवार को मिर्जापुर हाइवे पर दो डम्परों के टकरा जाने से दोनों डम्पर खाई में जाकर पलट गए। इस भीषण हादसे में दोनों डम्परों के चालकों समेत तीन की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। तत्पश्चात क्रेन की मदद से पुलिस ने डम्परों को खाई से बाहर निकवाया। हादसे के दौरान करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक हाईवे जाम रहा।

दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में गिरी-

कबरई पत्थर मंडी से रात में एक डंपर गिट्टी लेकर बांदा की ओर जा रहा था। झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर नहदौरा गांव के पास सामने से आ रहे खाली डंपर से गिट्टी भरा डंपर टकरा गया। इसके बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में गिर गए। दोनों डंपरों के चालक, क्लीनर और अन्य लोग गिट्टी व डंपर के नीचे दब गए। हादसे की सूचना पाकर कबरई थाना प्रभारी दीपक पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और दो हाइड्रा मशीन लगाकर डंपर में फंसे लोगों को बाहर निकाला। साथ ही गिट्टी में दबे एक डंपर के चालक को बाहर निकाला गया।

डंपर के टायर फटने से हुआ हादसा-

हादसे में खाली डंपर चालक बघवा खोड़ा, कबरई निवासी महेश (36) की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे डंपर के चालक सिलौली, हमीरपुर निवासी उपेंद्र (30) की अस्पताल में मौत हो गई। जबकि एक डंपर के खलासी चंद्रभान (35) बीला दक्षिण कबरई की मौत हो गई।गिट्टी से लदे डंपर का अगला टायर अचानक फट गया था। इससे वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे खाली डंपर से टकरा गया और दोनों डंपर खाई में चले गए थे। पुलिस का कहना है कि गिट्टी से भरे डंपर का टायर फटना ही हादसे प्रतीत हो रहा है। तहरीर के आधार पर हादसे की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। जांच के बाद हादसे की सही वजह सामने आ सकेगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *