लखनऊ। कानपुर देहात जिले के राजपुर थाने के थानेदार ने एक नाबालिग पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। बता दें बीते दो अप्रैल को दबंग शोहदे की हरकतों से परेशान एक बीए की छात्रा ने जहर खा लिया था। इसके बाद उसे कानपुर देहात से कानपुर नगर के लिए रेफर किया गया था। कई दिनों तक युवती हालत नाजुक बनी रही। फिलहाल अभी भी युवती का इलाज चल रहा है। पीड़िता ने राजपुर पुलिस पर आरोप लगाए कि पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसके चलते उसने अपनी जीवनलीला समाप्त करने की कोशिश की थी। इस पर थानेदार ने पीड़िता के नाबालिग भाई के ऊपर मिनी गुंडाएक्ट की कार्रवाई कर दी।
यह भी पढ़ें: सही तरीके से किये गए नवरात्रि के व्रत से लाभ मिलता है: बाबा उमाकान्त जी महाराज
इसके बाद मामले की जानकारी होते ही कानपुर एडीजी भानु भाष्कर ने कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। इधर पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले में सीओ सिकंदरा को जांच सौपी है। कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक स्वप्रिल ममगाई ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो निश्चित ही उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। https://gknewslive.com