ऑटो : एक बार फिर Maruti Suzuki अपनी नई कार के साथ देश के तमाम कार निर्माताओं को टक्कर देने के लिए मैदान में उतर गई है। इस बार Maruti Suzuki न्यू जेनरेशन Ertiga MPV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक Maruti Suzuki 15 अप्रैल को Ertiga MPV को लॉन्च कर सकती है । बता दें कंपनी ने पहले से ही अपनी आगामी कार के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने इस अपकमिंग एमपीवी का एक टीजर जारी किया है जिसमें कार के बारे में कई अहम जानकारियां पता चलती हैं।

यह भी पढ़े : जे.पी. नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा कांग्रेस ने हिमाचल का हक छीना है 

कार को खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहक मात्र 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर इसे प्री-बुक कर सकते हैं। कार में एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ एक नया स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके साथ ही, कार के अंदर एक प्रमुख अपडेट ऑटोमैटिक वैरिएंट पर पैडल शिफ्टर्स का इस्तेमाल होगा। बात करें इसके इंजन की तो इसमें काफी बड़ा बदलाव किया गया है। नई अर्टिगा में नेक्स्ट-जेन K-सीरीज 1.5-लीटर डुअल जेट, ड्यूल VVT इंजन प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी।

 

लेखिका – कीर्ति गुप्ता

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *