टेक्नोलॉजी : Samsung, एपल Acer और Lenovo के बाद अब गूगल ने भी लॉन्च किया सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम । बता दें गूगल ने अपने पिक्सल फोन के लिए सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है। अब से गूगल Pixel के यूजर्स अपना फोन खुद ही रिपेयर कर पाएंगे। इस प्रोग्राम के लिए गूगल ने iFixit के साथ साझेदारी की है । बता दें iFixit एक ऑनलाइन रिपेयर कम्युनिटी है जो सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को स्टेप-बाय-स्टेप अपने फोन को रिपेयर करने का प्रोसेस बताई।

यह भी पढ़े : बाजार में लॉन्च होने से पहले Ertiga MPV की डीटेलस हुई लीक, देखें टीजर

साथ ही ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से गूगल के स्टोर से फोन के पार्ट्स खरीद सकेंगे। गूगल का ये सेल्फ रिपेयरिंग प्रोग्राम अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूरोपियन यूनियन में इस साल के अंत तक शुरू होगा। बता दें सैमसंग ने भी iFixit के साथ ही साझेदारी करके इस सप्ताह की शुरुआत में ही सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम लॉन्च किया है।

लेखिका – कीर्ति गुप्ता

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *