लखनऊ: सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) की कानपुर टीम ने हमीरपुर जिले में छापेमारी की। यह छापेमारी सुमेरपुर के दयाल पान मसाला के निर्माता जगत गुप्ता के आवास पर हुई है। करीब 15 घंटे तक चली इस छापेमारी के दौरान टीम को करोड़ों रुपए और सोना मिला हैं। रुपए गिनन के लिए स्टेट बैंक से कई मशीनें मंगाई गई। आपको बता दें कि छापेमारी के दौरान कुछ महत्वपूर्ण कागजात भी टीम ने जब्त किए हैं।

यह भी पढ़ें: प्रदेश के आयुष मंत्री ने की विभागीय समीक्षा बैठक

मिली जानकारी के मुताबिक, टीम को यहां पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां मिली हैं, जिसका मिलान करने में टीम जुटी हुई है। सीजीएसटी टीम को गुटखा कारोबारी के आवास से लाखों रुपये की नगदी हाथ लगी है। जिसे लेकर टीम के अधिकारी लेखाजोखा से मिलान कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक अभी जांच चल रही है। पूरी होने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा। टीम में लगभग एक दर्जन अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने पूरे आवास की सघन तलाशी लेकर तमाम दस्तावेज, बैंक खाते, लैपटॉप आदि कब्जे में लिए हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *