लखनऊ: आजमगढ़ के जीयनपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासील की है।  बता दें, एक मुठभेड़ में 4 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से बीजेपी का झण्डा स्टीकर लगे दो स्कॉर्पियो, 4 बछड़े, दो तमंचा, नायलॉन की रस्सी समेत अन्य सामान भी बरामद किया है। एसपी ने बताया कि आरोपित स्कॉर्पियो वाहन के पिछली सीट को निकालकर उसमें बछड़ों को लादकर तस्करी करते थे। जीयनपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की कुछ पशु तस्कर दो स्कॉर्पियो गाड़ी से मऊ जनपद के घोसी की तरफ से जीयनपुर की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने नाकेबंदी कर दी। जैसे ही संदिग्ध वाहन आए उनको रोकने की कोशिश की गई तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया।

यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: क्षेत्रीय विधायक ने किया पंचायत विकास निधि द्वारा बनाई गई सीसी सड़कों का लोकार्पण

पुलिस ने भी किसी प्रकार से आरोपियों को धर दबोचने में कामयाबी पाई। गिरफ्तार आरोपितों में इमरान, तौसीफ, अब्दुल्ला, जमील अहमद हैं। पुलिस जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया यह सड़क किनारे लोगों के घर के सामने खड़े जनरेटरों को भी गायब कर देते थे और मौका मिला तो पशुओं को भी ठूंस लेते थे। आजमगढ़, मऊ, बलिया में घटना को अंजाम देते रहते थे और मऊ में रशीद अहमद को बेचते थे जो पैसा मिलता था उसको आपस में बांट लेते थे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *