Corona Updates: एक बार फिर देश में एक दिन बाद कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,247 ने मामले सामने आए हैं, और एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालयश की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना से 928 डिस्चार्ज हुए हैं। हालांकि, एक्टिव मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है। अब देश में कोरोना के एक्टिव मरीज बढ़कर 11,860 हो गए हैं।
यह भी पढ़े : जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एक नया मोड़, आरोपी अंसार का वीडियो हो रहा वायरल
बता दें कि देश में एक दिन पहले कोरोना के मामलों में करीब 90 फीसद का इजाफा देखा गया था। 18 अप्रैल को कोरोना के 2,183 नए मामले सामने आए थे । इसी बीच कोरोना के घटते – बढ़ते मामलों ने सभी अभिभावकों की चिंता बढा़ दी है । जिसके बाद एक बार फिर सभी अभिभावक ऑनलाइन क्लास की मांग कर रहे हैं।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/91RWdjNSrl pic.twitter.com/RSHtpXzyvZ
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 19, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता