सीतापुर : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आज सीतापुर का दौरा किया। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद पहुचे जहां पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षक किया। इसके बाद डिप्टी सीएम ने अटेंडेंस रजिस्टर चेक करी, अटेंडेंस रजिस्टर में गड़बडी मिलने पर डिप्टी सीएम ने सभी स्टाफ को फटकार लगाई । इसके साथ ही जो डॉक्टर बिना अनुमति छुट्टी पर मिले उन डॉक्टरों को फोन कर छुट्टी की वजह पूछ कर फटकार लगाई गई।
यह भी पढ़े : दिल्ली हिंसा: अब ईडी करेगी जहांगीरपुरी हिंसा मामले की जांच
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सभी से कहा की, सभी डॉक्टर्स और कर्मचारियों समय पर आए और अपने समय पर ही जाएं। काम में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एक्सरे मशीन खराब मिली । जिसके बाद डिप्टी सीएम ने तत्काल मे एक्सरे मशीन को ठीक कराने का आदेश दिया। साथ ही ठीक ना हो पाने की स्थिति में नई मशीन लगवाने को कहा।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता