बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने आज जगदीशपुर में ‘बाबू वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा की, इतिहास में बाबू कुंवर सिंह के साथ अन्याय किया और उनकी वीरता और योग्यता के अनुरूप में इतिहासकारों ने इतिहास में उनको स्थान नहीं दिया।
यह भी पढ़े : अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा: जय राम ठाकुर की नीयत खराब
उन्होंने आगे कहा की, लेकिन आज बिहार की जनता ने बाबू जी को श्रद्धांजलि देकर वीर कुंवर सिंह का नाम इतिहास में फिर से अमर करने का काम किया है | अमित शाह ने कहा की, आज हम सब बाबू कुंवर सिंह जी को श्रद्धांजलि देने आए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज़ादी के 75वें साल में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया। जिसमें 3 पहलू थे और आज इस जनसमूह को देखकर लगता है ये पहलू सब को आपस में जोड़ रहे हैं।
जगदीशपुर की ऐतिहासिक भूमि में स्वतंत्रता के महानायक बाबू वीर कुँवर सिंह जी के विजयोत्सव पर उनके चरणों में नमन करता हूँ। https://t.co/6mVJpQIHeZ
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 23, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता