उत्तर प्रदेश : आज 1971 के युद्ध के दिग्गजों के सम्मान में आयोजित समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिंसा लिया । इस समारोह मे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के सभी जवानो की तारीफ करते हुआ कहा की, इस बार इंडो-चाइना के टकराव के समय मैंने अपने सेना के शौर्य और पराक्रम को देखा और मेरा भरोसा पक्का हो गया कि दुनिया की कितनी बड़ी ताकत हो वो भारत माता की शीश को नहीं झुका सकती है |
यह भी पढ़े : इतिहास में बाबू कुंवर सिंह को स्थान नहीं दिया उनके साथ अन्याय हुआ: HM अमित शाह
राजनाथ सिंह ने आगे कहा की, लोकतंत्र में विरोधी दल भी होते हैं। मैं विरोधी दलों पर आरोप लगाना नहीं चाहता लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जो कभी कुछ ऐसी बात बोल देते हैं जिससे लगता है कि हमारे सेना के शौर्य और पराक्रम को छोटा करके देखा जा रहा है तब मुझे ठेस पहुंचती है |
अभी हाल में ही, असम के 23 जिलों से AFSPA पूरी तरह हटाया गया, मणिपुर और नागालैंड के 15-15 पुलिस थानों से AFSPA हटाया गया। यह अपने आप में बहुत मायने रखता है। यह इस इलाके में आई Durable Peace और Stability का नतीजा है: रक्षा मंत्री
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) April 23, 2022
Speaking at the ‘Felicitation Ceremony’ of 1971 War Veterans in Guwahati. https://t.co/79KeNm1wpA
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) April 23, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता