ऑटो : देश मे लगातार बढ़ती महंगाई के बीच देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने भी शनिवार को भारतीय बाजार में अपनी यात्री कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान कर दिया है। कंपनी का कहना है की, ‘इनपुट लागत में वृद्धि’ होने के कारण यह कदम उठाया गया है। कंपनी यात्री वाहनों के वैरिएंट और मॉडल के आधार पर कारों की कीमतों में लगभग 1.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
यह भी पढ़े : विरोधी दल हमरी सेना के शौर्य और पराक्रम को छोटा कर के देखते हैं: राजनाथ सिंह
कंपनी का कहना है कि सभी मॉडलों में कुल कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की गई है। बता दे कंपनी ने इसी साल जनवरी में भी अपनी कारों की कीमतों में औसतन 0.9 प्रतिशत का इजाफा किया था। इसके साथ ही कंपनी की Nexon EV भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर इलेक्ट्रिक कार भी है।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता