टेक्नोलॉजी : आसुस ने लॉन्च किया Asus Zenbook S 13 OLED और Zenbook Pro 15 Flip OLED । यह दोनों ही लैपटॉप कंपनी के जेनबुक सीरीज के तहत लॉन्च किए गए है। हालाकी, कंपनी ने अभी तक इन लैपटॉप की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। आसुस जेनबुक एस 13 फ्लिप में 2.8K ओएलईडी डिस्प्ले है जिसका रिस्पॉन्स टाइम 0.2ms और रिफ्रेश रेट 60Hz है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है और ब्राइटनेस 550 निट्स है। डिस्प्ले की साइज 13.3 इंच है। यह नोटबुक डिस्प्ले  DCI-P3 कलर गेमट को सपोर्ट करता है। अब रैम और स्टोरेज की बात करें तो लैपटॉप में 32 जीबी तक की LPDDR5 RAM और 1 टीबी तक की PCIe SSD स्टोरेज है।

यह भी पढ़े : महंगाई की मार: Tata Motors ने बढ़ाई अपनी कारों की कीमत, जाने नए दाम

बात करें आसुस जेनबुक प्रो 15 फ्लिप के स्पेसिफिकेशन की तो, इस लैपटॉप में AMD Ryzen 5 6600U प्रोसेसर दिया गया है। वहीं बैटरी की बात करें तो यह लैपटॉप 67Whr की बैटरी से लैस है। इस बैटरी को लेकर भी कंपनी ने 10 घंटे तक के बैकअप की बात कही है। यह नोटबुक 12वीं जेनरेशन के इंटेल कोर i7-12700H प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16 जीबी तक LPDDR5 रैम और 1टीबी तक NVMe M.2 SSD स्टोरेज है। इसमें 15.6 इंच की 2K OLED डिस्प्ले है।कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, एक हेडफोन जैक और वाई-फाई 6ई सपोर्ट शामिल हैं। यह सिंगल-जोन RGB कीबोर्ड, पेन 2.0 सपोर्ट और फेशियल रिकॉग्निशन के लिए IR कैमरा के साथ आता है। अभी कंपनी ने इसे केवल अमेरिका में ही लॉन्च किया है।

लेखिका – कीर्ति गुप्ता

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *