लखनऊ। जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह खाद्यान्न लेने वाले अपात्र परिवारों के राशन कार्ड निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन लोगों का राशन कार्ड निरस्त होगा जो लोग अपात्र हैं और खाद्यान्न योजना का लाभ उठा रहे हैं। जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह की तरफ से इसे लेकर चेतावनी भी जारी कर दी गई है। इस पूरे मामले पर जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि जनपद लखनऊ के एनएफएसए के अंतर्गत प्रचलित पात्र गृहस्थी योजना का निर्धारित लक्ष्य पूर्ण है जबकि पात्र परिवार राशन कार्ड के लिए बराबर कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: विरोधी दल हमरी सेना के शौर्य और पराक्रम को छोटा कर के देखते हैं: राजनाथ सिंह
निर्धारित लक्ष्य पूरा हो जाने के कारण राशन कार्ड जारी नहीं हो पा रहे हैं और न ही राशन कार्ड में यूनिट वृद्धि का कार्य हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर कोई अपात्र परिवार इस योजना का लाभ उठा रहे हैं तो वह अपना राशन कार्ड तहसील अथवा जिला पूर्ति कार्यालय में समर्पित कर दें। यदि जांच में पाया गया कि अपात्र परिवार खाद्यान्न का लाभ ले रहा है तो ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी। http://GKNEWSLIVE.COM