लखनऊ: परिवहन विभाग के अधिकारी एक घायल महिला के लिए फरिस्ता बनकर पहुंचे हैं। उन्होंने अपने वाहन से न सिर्फ घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया बल्कि उसके इलाज की व्यवस्था भी की है। मामला लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग का है। रायबरेली से लखनऊ की ओर केटीएल के पास एक 50 साल की महिला किसी वाहन की टक्कर से घायल हो गई थी। वह सड़क के किनारे पड़ी दर्द से कराह रही थी।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर ट्रस्ट के चीफ महंत नृत्य गोपाल दास अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
इस बीच रायबरेली के आरटीओ मनोज सिंह वहां पहुंच गए। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और सहयोगियों की मदद से महिला को अपनी गाड़ी पर बैठाया और उसको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में उन्होंने वरिष्ठ चिकित्सकों से बात करके महिला के इलाज की व्यवस्था की है । उनके इस कृत्य की सर्वत्र सराहना हो रही है ।