महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में चल रहा हनुमान चालीसा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हनुमान चालीसा विवाद धीरे – धीरे करके और गर्माता ही जा रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर वार पलटवार करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इस बीच शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक बार फिर से हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ने से कोई दिक्कत नहीं है।उन्होंने कहा कि आप अपने घर में हनुमान चालीसा पढ़िए। दूसरे के घर में जाकर अगर आप हनुमान चालीसा के नाम पर माहौल ख़राब करेंगे तो आप गुनहगार होंगे।

यह भी पढ़े :Covid-19: कोरोना का बढ़ता खतरा, चौथे दिन मिले दो हजार से अधिक केस 

हनुमान चालीसा आप जरूर पढ़िए पर अपने घर में- संजय राउत

देवेंद्र फडणवीस लोगों को गुमराह कर रहे हैं, हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए किसी के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा नहीं दाखिल हुआ है। कल मुंबई हाईकोर्ट ने भी इस बारे में अपना मत रखा है। हनुमान चालीसा आप जरूर पढ़िए अपने घर में और मंदिर में जाकर पढ़िए। दूसरे के घर में जाकर अगर आप हनुमान चालीसा के नाम पर माहौल खराब करेंगे तो आप गुनहगार होंगे।

लेखिका : कीर्ति गुप्ता

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *