Covid-19 : देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में भारत में कोरोना के दो हजार से अधिक केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों भारत में COVID-19 के 2,483 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1,970 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।
यह भी पढ़े : एक तरफा प्यार में आशिक बना हत्यारा, मां- बाप और बेटी को उतारा मौत के घाट
बता दें इससे पहले 22 अप्रैल को 2,527 केस, 23 अप्रैल को 2,593 और 24 अप्रैल को 2,541 नए मामले सामने आए थे। अब देश में कोरोना के कुल मामले: 4,30,62,569 हैं। जिसमे 15,636 सक्रिय मामले हैं । साथ ही कोरोना से 4,25,23,311 लोगों की रिकवरी भी हुई है। कोरोना से अब तक 5,23,622 लोगों की मौत हो चुकी है।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/o9p3XDIXOm pic.twitter.com/xaT3gdRbLv
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 26, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता