लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अगले आम चुनाव से पहले यूपी में यादव वोट बैंक को साधने के लिए अब बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। एक तरफ जहां शिवपाल यादव को जरिया बनाकर आजम और अखिलेश के बीच फूट डलवाना चाहती है वहीं दूसरी ओर अब बीजेपी ने फिल्म अभिनेता राजपाल यादव और भोजपुरी स्टार निरुहुआ को साधने की कोशिश में जुट गई है। सीएम योगी ने रविवार को दोनों से मुलाकात की थी जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों को अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: आलमबाग मेट्रो स्टेशन पर अधेड़ ने की नाबालिग से छेड़खानी, केस दर्ज
राजपाल यादव को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी लखनऊ में ऐसी अटकलें हैं कि फिल्म अभिनेता और मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव को उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद का चेयरमैन बनाया जा सकता है। यूपी में लोकसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले योगी सरकार राजू श्रीवास्तव की जगह राजपाल नौरंग यादव को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। दोनों ने रविवार को सीएम योगी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद इस चर्चा को हवा मिली है कि यादव वोट बैंक को साधने के लिए भाजपा नया प्रयोग कर सकती है। सरकार राजपाल यादव को फिल्म विकास बोर्ड का चेयरमैन बना सकती है। फिलहाल, फिल्म एक्टर और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इस बोर्ड के चेयरमैन है।