लखनऊ। बांदा जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर के संदिग्ध आत्महत्या मामले को लेकर एक नया पहलू खुल कर सामने आया है। जोकि आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का रूप ले लिया है। बता दें भाजपा नेता की बेटियों ने अपनी मां श्वेता सिंह गौर की हत्या का आरोप अपने पापा, बड़े पापा और बाबा पर लगाया है उन्होंने कहा, कि इन तीनो ने मिलकर मेरी मां की बेरहमी से हत्या कर दी है। बेटियों ने अपने पिता समेत घर के अन्य सदस्यों पर मां की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाते मामले में कार्रवाई की मांग की है। बेटियों से मिली तहरीर पर पुलिस ने इसके पहले श्वेता सिंह गौर के पति, जेठ और ससुर के खिलाफ धारा 302, 498-A व दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का PM पर वार: हर बात के लिए राज्य सरकार दोषी, यह जबरदस्ती है
बेटियों का कहना है, जब कल मैं स्कूल जा रही थी तो मेरे पापा मुझे स्कूल छोड़ने जा रहे थे तो उन्होंने मुझसे बोला था कि मैं तुम्हारी मां को मार दूंगा। वहीं, मृतका की दूसरी बेटी ने बताया कि जब वह लखनऊ में थी तो पापा ने उसे कहा था कि बांदा जाकर तुम्हारी मां को मार दूंगा। बेटियों का आरोप है कि मां की मौत में पापा, बड़े पापा, दादी व बाबा भी जिम्मेदार हैं और इन लोगों ने उन्हें(मां) ताने मार-मार के मार डाला। उन्होंने आगे बताया कि बाबा को लड़का चाहिए था इसलिए वह मां को टॉर्चर करते थे। कहते थे पापा दूसरी शादी कर ले और इन्हें तलाक दे दे। इसलिए सबकी गिरफ्तारी की जाए। गौरतलब है कि 27 अप्रैल को जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर पंखे से लटकता संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था। https://gknewslive.com