लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आज (1 मई 2022) से टोल टैक्स वसूली का काम शुरू हो जाएगा. इस एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से गाजीपुर तक यूपीडा ने टोल वसूली के लिए कुल 13 एंट्री/एग्जिट प्वाइंट बनाए हैं. लखनऊ के गोसाईगंज के महोराकलां के अलावा गाजीपुर के हैदरिया में बड़ा टोल प्लाजा है, तो बाकी जगह पर 11 छोटे टोल प्लाजा हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 340 किलोमीटर लंबा है, जोकि देश की किसी भी सरकार द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है.
यह भी पढ़ें: यूपी बना ई-पेंशन पोर्टल लॉन्च करने वाला पहला राज्य, CM ने दी सभी को बधाई
बनाए गए हैं 13 टोल प्लाजा
गाजीपुर में मरदह स्थित टोल प्लाजा पर शुरुआती समय मे कुछ तकनीकी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा.जबकि यूपीडा के अधिकारियों का दावा है एक दो दिनों में टोल प्लाजा पर टोल कलेक्शन पूरी तरह सुचारू कर लिया जाएगा.इस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गुजरने वाले वाहन मालिक टोल टैक्स कलेक्शन को लेकर संतुष्ट नजर आए. यूपीडा इंजीनियर सुनील राय ने बताया कि आज से टोल टैक्स वसूली शुरू दी गई है. टू व्हीलर से लेकर सभी वाहनों से टैक्स वसूला जाएगा.