उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पेंशन व ग्रेच्युटी का समय से भुगतान करने के लिए बनाए गए पोर्टल का शुभारंभ हो गया है। लोक भवन , लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के 11 लाख पेंशनधारकों को बधाई। मुख्यमंत्री योगी ने कहा की, तकनीकी लोगों के जीवन में किस प्रकार से बदलाव ला सकती है, इसका गवाह आज शुरु हुआ ई-पेंशन पोर्टल बनेगा, जब प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े : भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने छात्रों को कुचला,एक की मौत चार घायल  

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पहला राज्य बना है, जिसने अपने पेंशनर्स को यह व्यवस्था दी है। उन्होंने कहा, सरकार आपका सम्मान पेंशनभोगी होने की वजह से नहीं, बल्कि कर्मयोगी से पेंशनयोगी हाेने के कारण करेगी। सरकारी प्रवक्ता के ने बताया की, यह पेंशन पोर्टल वित्त विभाग ने तैयार किया है। इसमें रिटायरमेंट के छह माह पहले से ही कर्मचारी के आवेदन के साथ ही पेंशन आदि की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और तीन माह शेष रहने तक पेंशन, ग्रेच्युटी आदि के भुगतान के आदेश जारी हो जाएंगे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *