मनोरंजन : एकता कपूर और कंगना रनौत का शो ‘लाकप’ रिलीज होने के बाद से आए दिन सुर्खियों मे छाया रहता है। आए दिन इस शो पर किसी न किसी तरह का आरोप लगते रहते हैं। इसी कढ़ी में एक बार फिर फिनाले से पहले ये सबकी जुबान पर छा गया है। जी हां फिनाले से पहले एकता कपूर के शो ‘लॉक अप’ पर हैदराबाद के कोर्ट ने रोक लगा दी है। जानकारी के मुताबिक, एकता कपूर पर कॉपीराइट के उल्लंघन करने का आरोप लगा है।
याचिकाकर्ता प्राइड मीडिया के चेयरमैन, सनोबर बेग ने कहा है कि, हैदराबाद के सिटी सिविल कोर्ट ने एकता कपूर के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ को किसी भी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने के लिए रोक लगा दी है, और “इस बारे में उनको सूचित भी किया गया है, फिर भी उन्होंने अपना शो रोकने के बजाए जारी रखा है.” जो ठीक नहीं है।
यह भी पढ़े : लखनऊ: अमीनाबाद क्षेत्र के झंडेवाली पार्क के पास ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग
बता दें शो लाकप के रिलीज होने से पहले ही सनोबर बेग ने एकता कपूर पर उनके गेम शो जेल कॉन्सेप्ट को चुराने का आरोप लगाया था । जिसपर फैसला सुनाते हुए हैदराबाद की सिटी सिविल कोर्ट ने शो के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी।