लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन संगठन पदाधिकारियों सह अवध क्षेत्र के सांसदों विधायकों के साथ बैठकें हुईं. जेपी नड्डा ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर जीत के मंत्र दिए. उन्होंने सांसदों ओर विधायकों को साफ कह दिया कि कोई भी अपना निजी एजेंडा न चलाए.
यह भी पढ़ें: UP: शिवपाल बोले- मेरी सरकार बनी तो हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी की गारंटी
उन्हें यूपी में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भी सावधान रहना है. पार्टी पूरी मजबूती से पंचायत चुनाव लड़ेगी. कोई भी सांसद या विधायक अपने प्रत्याशियों को चुनाव में न उतारें. पार्टी की तरफ से तय जो भी प्रत्याशी हो, उसे ही समर्थन दें. इस दौरान कार्यकर्ताओं की बैठक में नड्डा ने जमीनी स्तर पर वोट मैनेजमेंट के लिए पन्ना समिति की अवधारणा दी और उसके गठन के निर्देश दिए.
जेपी नड्डा ने कहा कि अगर सांसदों, विधायकों को अपने क्षेत्र में प्रतिनिधि बनाना है तो किसी कार्यकर्ता को बनाएं. किसी रिश्तेदार या करीबी को प्रतिनिधि न बनाया जाए. उन्होंने कहा कि हम पूरी ताकत से पंचायत चुनाव लड़ेंगे. सांसदों और विधायक गांवों में जाएं और बताएं कि लोगों के कल्याण के काम सिर्फ भाजपा सरकार ने ही किए हैं. उन्होंने कहा कि नाते-रिश्तेदारों की सिफारिश न करें. ऐसा नहीं होना चाहिए कि अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए जाएं. केवल और केवल पार्टी प्रत्याशी के लिए जुटना है.