लखनऊ: कोरोना महामारी के खतरे के बीच भारत में परिंदों की तेजी से होती मौतों ने दहशत फैला दी है। देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के मामलों की पुष्टि हुई और कई राज्यों में जंगली पक्षियों, कौवे और मुर्गियों की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बर्ड फ्लू को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय तेज कर दिया है। पशुपालन और डेयरी विभाग ने संभावित हॉटस्पॉट की निगरानी बढ़ाने और निरंतर संचार बनाए रखने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें: UP: पंचायत चुनाव के लिए जेपी नड्डा ने दिया सांसद और विधायकों को सख्त संदेश

कोरोना वायरस का कहर खत्म नहीं हुआ था कि अब बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. यूपी के उन्नाव जिले में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। एक सप्ताह पूर्व मृत मिलीं बतखों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। बताते चलें कि उन्नाव जिले में हड़हा बाजार के पास स्थित तालाब में आठ बतख मरी मिली थीं। बर्ड फ्लू की आशंका से लोगों में दहशत फैल गई थी। सूचना मिलते ही पशु चिकित्सकों की टीम पहुंची और मृत बतखों का पोस्टमार्टम कराकर जमीन में दफना दिया था। वहीं तालाब के आसपास मौजूद 10 बतख बीमार मिलने पर उनका सैंपल बरेली भेजा गया था। गुरुवार को आई रिपोर्ट में तीन बतखों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *