लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में कोरोना के 269 नए केस सामने आए हैं। सबसे अधिक गौतमबुद्ध नगर में 117 नए मामले मिले हैं। गाजियाबाद में 55, लखनऊ में 26 और आगरा में 15 नए केस सामने आए हैं। प्रदेश में कुल 1587 एक्टिव केसों हैं। 99 फीसदी लोग होम आइसोलेशन में हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को अधिकारियों को कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग से गूंजी राजधानी, पुलिस अधिकारियों में मचा हड़कंप

मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को बैठक में अधिकारियों से कहा कि एनसीआर के जिलों व लखनऊ में लिए सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी बनाया जाए। लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के लिए जागरूक किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए। इसके साथ ही स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का बारे में बच्चों को जागरूक भी किया जाए।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *