लखनऊ। लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात कार सवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग से राजधानी गूंज उठी। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल कार सवार को पास के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है युवक की पहचान ग्राम प्रधान राजेश यादव का भाई के रूप में हुई है जोकि बीबीडी थाना क्षेेत्र के हासेमऊ गांव के प्रधान हैं। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले को लेकर अग्रिम कार्यवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप का अचानक गिर गया छज्जा, 4 वर्षीय मासूम की मौत
जानकारी के मुताबिक, बीबीडी थाना क्षेेत्र के रहने वाले अजय यादव, रंजीत, अजीत औऱ शक्तिमान ने आनंदी वाटर पार्क के पास रात 8 बजे फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान राजेश यादव और उसके भाई रामकरन ने वर्ष 2018 में रंजीत, अजीत औऱ शक्तिमान की मां की हत्या की थी। इसी रंजिश के चलते आज इन लोगों ने कार के आगे आकर रामकरन यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें रामकरन के दाहिने हाथ में गोली लग गई। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। https://gknewslive.com