लखनऊ। महिलाओं के चेहरे की खूबसूरती परफेक्ट आइब्रोज और घनी पलकों के बिना कुछ अधूरी सी लगती है। आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि घनी पलकों और आइब्रोज में महिलाओं की सुंदरता खुद-ब-खुद निखर जाती है, हालांकि कुछ महिलाओं की पलकें और आइब्रोज बहुत हल्की होती हैं। जिससे न सिर्फ उनकी खूबसूरती फीकी पड़ जाती है, बल्कि ये दिखने में भी थोड़ी अजीब लगती हैं। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे आपकी इस समस्या को चुटकियों में हल करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
दरअसल, घनी पलकों और आइब्रोज वाली महिलाओं के ऊपर कोई भी लुक अच्छा लगता है। मगर, पलकें और आइब्रोज हल्की होने पर महिलाओं को किसी खास मौके पर आई लाइनर की मदद से इन्हें डार्क बनाना पड़ता है, लेकिन अगर आप चाहें अपनी पलकों और आइब्रोज को नेचुरली घना बनाया जा सकता है. जी हां, कुछ आसान तरीकों की मदद से महज कुछ दिनों में आप घर पर ही अपनी आइब्रोज और पलकों को घना बनाकर चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं।
ऑयल मसाज करें
रोज रात को सोने से पहले पलकों और आइब्रोज की तेल से सर्कुलर मोशन में मालिश करें। इससे आइब्रोज का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और हेयर ग्रोथ तेजी से होने लगती है। सोने से पहले जैतून के तेल में बादाम का तेल मिलाकर आइब्रोज और पलकों पर लगाने से भी थिकनेस आने लगती है।
एलोवेरा जेल लगाएं
एलोवेरा की फ्रेश पत्तियों का जेल लगाने से भी आइब्रोज और पलकों की ग्रोथ में मदद मिलती है। इसके लिए एलोवेरा की पत्ती से जेल निकालकर आइब्रोज पर मसाज करें और 30-45 मिनट बाद आइब्रोज को साफ पानी से धो लें। नियमित रूप से एलोवेरा अप्लाई करने से आपकी आईब्रोज और पलकें घनी होने लगेंगी।
दूध से करें रब
दूध में मौजूद प्रोटीन आईब्रोज और पलकों को आवश्यक पोषण देकर थिक बनाने में सहायक होता है। इसके लिए थोड़े से कच्चे दूध में कॉटन भिगोकर आईब्रो पर रब करें और 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से आइब्रोज धो लें। आप इसे दिन में कभी भी लगा सकती हैं।
पेट्रोलियम जेली की लें मदद
पेट्रोलियम जेली में मौजूद एक्सीलेंट हाइड्रेटिंग एजेंट पलकों की फास्ट ग्रोथ में मदद करता है। रोज रात को सोने से पहले पलकों और आइब्रोज पर पेट्रोलियम जेली से मसाज करने पर आपको कुछ ही दिनों में फर्क साफ दिखने लगेगा। https://gknewslive.com